
इन दिनो डांस VIDEO वायरल होना आम बात है, दरअसल इन दिनो एक ऐसा video viral हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
आपको बता दें इस वीडियो को क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, लो जी साबुन लगाते- लगाते डांस करना सीखो.
इस वीडियो में जिस तरीके यह लड़का डांस कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि सच में यह लड़का अपने पूरे शरीर पर साबुन लगा रहा है. यह वीडियो काफी फनी है. और ट्विटर पर शेयर करने के कुछ देर के अंदर ही यह वायरल हो गया है.
इस 20 सेकेंड के वीडियो में यह लड़का ढोल पर खूब जोर- जोर से नाचता हुआ दिख रहा है. और इसी बीच एक महिला हाथ में पैसे लेकर इस लड़के पर नौछावर करने आती है लेकिन इस लड़के के ‘करेंट’ वाले डांस की वजह से जमीन पर गिर जाती है.
लेकिन यह बात तो एक दम सच है कि इस वीडियो को देखने के बाद आप हंसते- हंसते लोटपोट जरूर हो जाएंगे.