नई दिल्ली।देश के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI बैंक ने दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को 16,000 मास्क और 1000 दस्ताने रविवार को दान किए।
सीआईएसएफ के महानिरीक्षक सुधीर कुमार ने ईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिये गए मास्क और दस्ताने के लिए बैंक का धन्यवाद किया है। उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा कि जरूरत की इस घड़ी में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिल्ली मेट्रोर रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) में तैनात हमारे जवानों को 16,000 मास्क और 10,000 दस्ताने देने के लिए शुक्रिया। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी में तैनात हमारे कर्मियों को इस समय इसकी बहुत आवश्यकता थी।
सुधीर कुमार ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक ने डीएमआरसी दिल्ली में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के लिए 16000 मास्क और 10000 दस्ताने दान किए हैं। हम इस मानवीय और नेक काम के लिए बैंक का अविश्वसनीय रूप से शुक्रगुजार हैं। यह निश्चित रूप से कोविड-19 के खिलाफ युद्ध में सीआईएसएफ के योद्धाओं की मदद करेगा।